बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति मे वर्चुअल वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नव निर्मित आवासों का ग्रह प्रवेशम कार्यक्रम 28 मार्च को प्रात: 11.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिला, जनपद पंचायत स्तर मे कार्यक्रम की तैयारी एवं अनुश्रवण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिला स्तर के लिए जिला तकनीकी विशेषज्ञ जिला पंचायत उमरिया, जनपद पंचायत करकेली , पाली तथा मानपुर के लिए संबंधित सीईओ जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी बनाया गया है, तथा नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई गई है। समस्त नोडल अधिकारियों को गृह प्रवेश कार्यक्रम की तैयारी हेतु निर्देशित किया गया है।
सतीश सोनी को तहसील बांधवगढ़ का प्रभार
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रशासनिक कार्य व्यवस्था की दृष्टि से जिले मे नव पदस्थ नायब तहसीलदारों की पदस्थापना की है। जिसके मुताबिक सतीश सोनी नायब तहसीलदार को तहसील बांधवगढ़ का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा अनुराग मरावी नायब तहसीलदार को मानपुर से पाली तथा कोमल रैकवार नायब तहसीलदार को पाली से बांधवगढ़ स्थानांतरित किया गया है।
मॉनीटरिंग सेल की बैठक 26 को
बांधवभूमि, उमरिया
मॉनीटरिंग सेल कमेटी अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन मे विभिन्न विषयों के संबंध मे न्यायालय सभागार में मॉनीटरिंग सेल की बैठक 26 मार्च को सायं 5.30 बजे से आयोजित की गई है। बैठक मे कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन यंत्री पीआई यू, लोक निर्माण विभाग, जिला अभियोजना अधिकारी, जेलर जिला जेल, निष्पादन लिपिक जिला एवं सत्र न्यायालय उपस्थित रहेंगे।