प्रधानमंत्री के उद्बोधन को आत्मसात करें कार्यकर्ता: दिलीप पाण्डेय

प्रधानमंत्री के उद्बोधन को आत्मसात करें कार्यकर्ता: दिलीप पाण्डेय
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने समस्त पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से आज 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाईव उद्बोधन को सुनने एवं आत्मसात करने का आग्रह किया है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी आज आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर देश की जनता को संबोधित करेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि 12 मई 2021 को प्रधानमंत्री ने आर्थिक आत्मनिर्भरत भारत को लेकर 20 लाख करोड रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। कोरोना वैश्विक महामारी के बावजूद देश की जनता, किसान एवं युवा व्यवसाईयों सहित सभी वर्गो के लिये कार्य योजना बनाकर राष्ट्र को सशक्त और समृद्ध बनाने मे उनकी अहम भूमिका है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे आज भारत नित नई बुलंदियों की ओर अग्रसर है। कई प्रकार की चुनौतियों के बाद भी सभी के सहयोग और प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति की बदौलत भारत विश्व मे अपनी अलग पहचान बनाने मे सफल रहा है, इतना ही नहीं इसने दुनिया की तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था के सांथ 164 करोड़ से भी अधिक लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का कीर्तिमान स्थापित किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *