प्रधानमंत्री की उपस्थिति मे वर्चुअल ग्रह प्रवेश कार्यक्रम 29 को
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नव निर्मित आवासों का ग्रह प्रवेश कार्यक्रम आगामी 29 मार्च को प्रात: 11.30 बजे से आयोजित होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति मे वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न होगा। कार्यक्रम की व्यवस्था के लिये ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकायिों को नियुक्त किया गया है।
कक्षा 9वीं की परीक्षा 30 को
बांधवभूमि, उमरिया
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा सभी शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों मे आयोजित की जा रही है। जिनका संचालन सुबह 8.30 से 11.30 के बीच हो रहा है। इसी के तहत आगामी 30 मार्च को विज्ञान, 1 अप्रैल को मराठी, केवल मूक बधिर तथा छात्रों के लिए पेटिंग, केवल दृष्टिहीन छात्रो के लिए संगीत, 4 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 6 अप्रैल को नेशनल स्कील्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय तथा 12 अप्रैल को संस्कृत की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष मे प्रात: 8 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रात: 8.15 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जाएगा। सभी विद्यार्थियो को अपने नाक, मुंह को मास्क, नाकाब या कपड़े से ढंक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करना होगा। परीक्षार्थी हैण्ड सेनेटाईजर की छोटी बोतल भी साथ मे रखेंगे।
निगहरी में लोक कल्याण शिविर 31 को
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत निगहरी मे लोक कल्याण शिविर का आयोजन 31 मार्च को प्रात: 11 बजे से किया जायेगा। शिविर मे जन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। समस्त अधिकारियों को शिविर मे अपने विभाग से संबंधित जानकारी के सांथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।