प्रधानमंत्री का घाटी दौरा ऐतिहासिक
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम्मू यात्रा को ऐतिहासिक और वहां के लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप बताया है। उन्होने कहा कि घाटी से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम पहली बार जम्मू-कश्मीर की धरती पर पहुंचे थे। पंचायत दिवस के अवसर पर उन्होने देश भर के पंचायत अधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्र शासित प्रदेश मे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इससे यह संदेश गया कि केन्द्र सरकार कश्मीर एवं लद्दाख की जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा किये गये कार्यो तथा अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर मे काफी बदलाव आया है। देर-सबेर परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां विधानसभा चुनाव होंगे। आतंकियों के सफाये के बाद भी कश्मीर मे जिस तरह घटनाएं हो रही है, उसके चलते कश्मीरी हिंदुओं की वापसी फिलहाल संभव नहीं दिख रही परंतु मोदी जी की दूरदर्शी सोच के कारण कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न अंग है और वहां के लोगों मे हिंदी, हिंदू ,हिंदुस्तान के प्रति आस्था और स्वीकार्यता बढ़ी है।