प्रदेश मे सुरक्षित नहीं आदिवासी
कांग्रेस ने सिवनी मे दो युवकों की हत्या पर जताया आक्रोष, कार्यवाही की मांग
बांधवभूमि, उमरिया। जिले के आदिवासी नेता एवं कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक गौटिया ने विगत दिनो प्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत खुरई थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव मे दो आदिवासी युवकों की पीट-पीट हत्या की घटना पर दुख और आक्रोश जताया है। उन्होने कहा कि इस घटना ने शांति के टापू रहे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है। सांथ ही साबित किया है कि राज्य मे अब आदिवासी सुरक्षित नही है। युवकों की निर्मम हत्या के बाद नकेवल सिमरिया गांव बल्कि पूरे प्रदेश के आदिवासी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। श्री गौटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार एक ओर आदिवासी हितैषी होने के दावे करती है, वहीं अपराधी खुलेआम ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्हे कानून का कोई डर नहीं है। उन्होने इस घटना पर भाजपा सरकार के आदिवासी मंत्रियों और विधायकों की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता के सामने कौन सा मुंह लेकर जायेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि आदिवासी युवकों की हत्या मे भाजपा के अनुशांगिक संगठन बजरंग दल के लोगो का नाम सामने आया है। सरकार उनके घरो पर बुलडोजर कब चलायेगी। गौंटिया ने कहा ऐसी घटनाओं को आदिवासी समाज बर्दाश्त नही करेगा। उन्होने शासन से दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
प्रदेश मे सुरक्षित नहीं आदिवासी
Advertisements
Advertisements