प्रदेश मे गरीबों की सरकार

प्रदेश मे गरीबों की सरकार
जिले के 6976 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने कराया वर्चुअल गृह प्रवेशम
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश के 5 लाख 21 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेशम कराया गया। इसमे जिले के 6976 हितग्राही भी शामिल हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। जिसमे प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाईव उद्बोधन सुना व देखा गया। इस मौके पर लाभान्वित हितग्राहियों को सीएम द्वारा हस्ताक्षरित बधाई संदेश का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। करकेली जनपद पंचायत का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत भरौला मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसुम सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश मे गरीबों की सरकार है। जिनके उत्थान हेतु कई योजनायें संचालित की जा रही है। इनमे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन, संबल, कन्या दान, तकनीकी महाविद्यालयों मे पढऩे वाले विद्यार्थियों के फीस की प्रतिपूर्ति की आदि शामिल है।
जिला मुख्यालय मे हुआ कार्यक्रम
मंगलवार को जिले के सभी जनपदों मे गृह प्रवेशम कार्यक्रम आयोजित हुए। जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीमा दिवाकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह, कलाबाई, अमरू कोल, दिलीप पाण्डेय, विनय मिश्रा, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, लेखा अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री आरईएस आरपी धुर्वे, दिवाकर सिंह, एनआरएलएम के परियोजना समन्वयक प्रमोद शुक्ला, जिला प्रबंधक मधु शुक्ला, तृप्ति गर्ग तथा श्री चंदेले आदि उपस्थित थे।

जिला स्तरीय रोजगार मेला आज
बांधवभूमि, उमरिया
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जिला प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कुशल, अद्र्धकुशल एवं अकुशल श्रेणी के बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन आज 30 मार्च को दोपहर 2 बजे सामुदायिक भवन मे किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मेले मे इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियां इसमे उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया मे भाग ले सकते है। मेले मे स्थानीय नियोक्ताओं द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *