प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
कई डिप्टी कलेक्टर, उपयुक्त यहां से वहां
भोपालः मध्य प्रदेश में सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिसके तहत 18 डिप्टी, संयुक्त कलेक्टर का तबादला किया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें सिवनी के अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा और शहडोल संभाग के राजस्व उपायुक्त बृजेंद्र कुमार पांडेय का नाम शामिल है. दोनों का तबादला क्रमशः उपायुक्त ग्वालियर संभाग (राजस्व) और अपर कलेक्टर , सीधी के पद पर किया गया है.रीवा संभाग (राजस्व) उपायुक्त मिनिषा पांडे को उपायुक्त (राजस्व) शहडोल तबादला किया गया है. वहीं उनकी जगह उप सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग मिलिंद कुमार नागदेवे को रीवा संभाग का उपायुक्त (राजस्व) बनाया गया है.इनके अलावा ग्वालियर संभाग के उपायुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर को अपर आयुक्त नगर पालिका निगम, ग्वालियर बनाया गया है. वहीं अपर आयुक्त नगर पालिका निगम इंदौर रजनीश कसेरा को उपायुक्त भू-अभिलेख इंदौर के पद पर भेजा गया है. रायसेन के संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार जैन को संयुक्त कलेक्टर होशंगाबाद बनाया गया है. भिंड के डिप्टी कलेक्टर महेश कुमार बड़ोले को डिप्टी कलेक्टर हरदा के पद पर तैनाती दी गई है.