प्रदेश में उभरा कोविड माफियाः कमलनाथ

डुमना पहुंचे पूर्व सीएम ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

जबलपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को डुमना विमानतल पर अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये कहा, मैने तो माफिया के खिलाफ युध्द छेड़ा था, शुध्द का युध्द शुरु किया था। लेकिन आज प्रदेश में एक नया माफिया उभरा है, कोविड माफिया। जहां भाजपा के नेता चंदा ले लेकर दिलवाकर आरोपियों को बचाएंगे. जैसा जबलपुर में हुआ। कोविड माफिया ने हर चीज का रेट फिक्स किय। उन्होंने मांग की है की प्रदेश सरकार बताए की कितनों को नकली रेमडिसीवर इंजेक्शन लगा, कितनों की मौत नकली इंजेक्शन से हुई। यह इंजेक्शन मध्यप्रदेश में वैसे आया, कौन लाया, कहां से लाया. पूर्व सीएम ने कहा, मेरी मध्यप्रदेश की जनता से एक ही प्रार्थना है, आप कांग्रेस का साथ मत दो आप कमलनाथ का साथ मत दो, आप सच्चाई देख लो सच्चाई का साथ दो. इस दौरान पूर्व वैâबिनेट मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया एवं तरुण भनोत, विधायक विनय सक्सेना, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मौजूद रहे। मैने उज्जैन में कहा था १ लाख २९ हजार लाशें शमशान घाटों और कब्रस्तानों में लाई गर्इं। कोविड से कितने मरे बड़ा प्रश्न यह नहीं है. मेरा प्रश्न सीधा शिवराज सिंह चौहान जी है कितनी लाशें शमसान घाट और कब्रस्तान में पहुंची, आप बताएं। जनता फिर खुद तय कर लेगी कितनी मौतें कोविड के कारण हुर्इं। सरकार को आंकड़े देने में क्या परेशानी है पूरे प्रदेश का ना सही तीन जिलों का आंकड़ा ही दे दीजिये। कमलनाथ ने चौकाने वाला खुलासा करते हुआ कहा बहुत सी लाशें जिनका अंतिम संस्कार पंचायतों में खेतों में किया गया, इसका तो कोई रिकार्ड ही नहीं हैं. तब मैने कहा था १ लाख २७ हजार लाशें आर्इं हैं. मेरे पास जो जानकारी आई, आज मैं कह रहा हूं डेढ़ लाख लाशें शमसान घाटों और कब्रस्तानों में आर्इं हैं । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे। वे मैहर से यहां अल्पप्रवास पर जबलपुर पहुंचे थे. दोपहर में डुमना एयरपोर्ट पर कमलनाथ का स्वागत कांग्रेस जनों ने किया। हैलीकॉप्टर से डुमना एयरपोर्ट पर रुकने के बाद वे कुछ देर विमानतल पर ही रुके, कांग्रेस जनों से मुलाकात की. इसके बाद वे भोपाल के लिये रवाना हो गये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *