बांधवभूमि, उमरिया
राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश के तीन आनंदम केन्द्रों को निर्धारित मापदण्डों मे सर्वश्रेष्ठ पाया गया। जिसमे नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा संचालित आनंदम केंद्र भी शामिल है। अन्य केन्द्रों मे आदर्श आनंदम केंद्र शाजापुर तथा खुशहाली आनंदम केंद्र खरगौन शामिल है। राज्य आनंद संस्थान द्वारा इन आनंदम केंद्रों को प्रोत्साहन स्वरूप 50 हजार रूपये की राशि पुरस्कार के रूप मे दी जाएगी । इस राशि का उपयोग आनंदम केंद्र की व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित करने और बेहतर बनाने तथा केंद्र के सुचारू संचालन को गति देने में किया जा सकेगा। व्यापारी संघ के अध्यक्ष रतन खंडेलवाल ने शहर को साफ सुथरा रखने मे निकाय का सहयोग करने की बात कही। इस दौरान सफाई कार्य मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला मे पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, नासिर अंसारी, संजय पांडे, सुरेश रैदास, अशोक गोंटिया, फरीदा खान, फाहिमा नाज, नीतू चौधरी, अनिता सोनी, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, इंजीनियर देव कुमार गुप्ता, हरीश कांत, तरुण, प्रशांत, संतोष आदि नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सिंह ने किया।
प्रदेश के श्रेष्ठ तीन आनंदम केन्द्रों मे उमरिया भी शामिल
Advertisements
Advertisements