प्रदेश अध्यक्ष ने किया भव्य भाजपा कार्यालय का उद्घाटन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भरौली मे निर्मित भव्य भाजपा कार्यालय का शुभारंभ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा फीता काट कर, मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह की विशेष उपस्थिति व जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि, प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कार्यालय कार्यकर्ताओं के निर्माण और गतिविधियों का केंद्र होता है।
10 हजार वर्गफुट मे निर्माण
गौरतलब है कि पार्टी का नवनिर्मित भवन 10 हजार वर्गफुट क्षेत्र मे बनवाया गया है। जिसमे कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए हाल, कॉन्फे्रन्स रूम, अतिथि कच्छ, मोर्चा, जिला पदाधिकारी कक्ष, लॉबी व जिलाध्यक्ष कार्यालय पृथक-पृथक स्थित हैं। भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि कार्यालय का भूमिपूजन रामनवमी पर हुआ था। इस मौके पर उन्होने कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदेश अध्यक्ष को एक प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
दोनो विधानसभाओं मे जीत का परचम
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आशा व्यक्त की कि भाजपा अध्यक्ष दिलीप पांडे एवं उनकी टीम ने जिस तरह से वृहद कार्यालय का निर्माण कराया है उसी तरह कार्यकर्ताओं के दम पर जिले की दोनों विधानसभाओं मे जीत का परचम लहराया जायेगा। कार्यक्रम मे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्यासी, आशुतोष अग्रवाल, राकेश शर्मा, मनीष सिंह, अनुजा पटेल, ज्ञानवती सिंह, शकुंतला प्रधान, कुशल सिंह, दीपक छतवानी, अर्जुन सिंह, अरुण चतुर्वेदी, सुरेंद्र गौतम, राकेश द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह, सुमित गौतम, ज्ञानेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रमेश बेल्हा, छोटे सिंह, उदयभान द्विवेदी, पुरुषोत्तम कोल, अनिल द्विवेदी, प्रदीप शुक्ला, रमाकांत तिवारी, केशव यादव, अमित सिंह, कुसुम सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, कमलेश गुप्ता, पंकज तिवारी, संतोष सिंह, नीरज चंदानी, राजेश सिंह, योगेश द्विवेदी, सुंदर यादव, रविकांत गौतम, सुशील मिश्रा, लवकुश बर्मन, नितिन बाशानी, श्रीधर राव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।