प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

चंदिया से शुरू हुई बांधवगढ़ की विकास यात्रा, जनता ने किया उत्साहपूर्वक स्वागत,
बांधवभूमि, उमरिया
शासन के निर्देशानुसार संचालित विकास यात्रा सोमवार को दूसरे दिन बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत चंदिया से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर नागरिकों ने उत्साहपूर्वक यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार बृंदेश पाण्डेय, नगर परिषद अध्यक्ष पुरूर्षोत्तम कोल, उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी, सभी वार्ड पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि मिथिलेश मिश्रा, पंकज तिवारी, रामनारायण पयासी, अरविंद चतुर्वेदी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, राकेश यादव, विजय पाण्डेय, अखिल अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बीमारू से विकसित हुआ राज्य: ज्ञान सिंह
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता की सुख समृद्धि तथा प्रदेश के विकास के प्रति संकल्पित है। उन्होंने प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर विकसित बना दिया है। इसी वजह से जनता ने उन्हें चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया है। मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सांथ लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी भी आम जनता तक पहुंचे। जो पात्र हितग्राही वंचित रह गये है, उन्हें लाभान्वित किया जाए। उन्होने बताया कि गांव गांव, घर घर मे विकास यात्रा के माध्यम से लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनी जा रही हैं। सांथ ही उन्हे योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है। कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष पुरूषोत्तम, मिथिलेश पयासी, पंकज तिवारी, राम नारायण पयासी तथा चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने भी संबोधित किया।
कन्या पूजन के सांथ शुरू हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा कन्या पूजन के सांथ हुआ। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नगर परिषद कैंपस मे वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम मे शासन की लाड़ली लक्ष्मी, पेंशन योजना के अलावा पात्रताधारी पर्ची के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण तथा मेधावी छात्रों तथा राज्य स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर मे हुए विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गई।
घर-घर पहुंच रहा लाभ: शिवनारायण
इसी तरह ग्राम पंचायत पतरेई मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने संत शिरोमणि रविदास एवं भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा की शुरूआत की। इस अवसर पर सामुदायिक भवन, सीसी रोड, हाई स्कूल का बाउंड्री वाल, ग्राम अतरिया मे नल जल योजना सहित करोड़ों रूपये के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों के द्वारा पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रमाण पत्र वितरण किये गये। विधायक श्री सिंह ने अपने उद्बोधन मे बताया कि जनता की सुख-सुविधा के लिये सरकार विभिन्न प्रकार की हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका लाभ विकास यात्रा के जरिये घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।
मानपुर विधानसभा के दमोय से शुरू हुई विकास यात्रा
मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास यात्रा का शुभारंभ ग्राम दमोय मे जनपद अध्यक्ष ममता सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान, मंगल भवन, चित्रकूट झिरिया आश्रम, तालाब सौदर्यीकरण एवं मरम्मत, पुलिया निर्माण, सीसी रोड आदि अनेक कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *