कांग्रेस संगठन प्रभारियों ने की मण्डलम अध्यक्षों से चर्चा, अब मानपुर विधानसभा की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस द्वारा आगामी 26 जनवरी से जिले मे हांथ से हांथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। जिसे लेकर ब्लाक प्रभारी, संयाजकों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। यह अभियान प्रत्येक बूथ पर संचालित किया जायेगा। जिसमे बूथों मे निवासरत प्रदेश, जिला, ब्लाक, मण्डलम एवं सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें। अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं निकालें तथा कांग्रेस की उपलब्धियों और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया जाय। उक्ताशय के निर्देश जिला संगठन प्रभारी जगदीश सैनी ने मण्डलम अध्यक्षों को दिये। गौरतलब है कि संगठन प्रभारी इन दिनो जिले के प्रवास पर हैं। उनके द्वारा 15 एवं 16 जनवरी को बांधवगढ़ विधानसभा के मण्डलम अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा की गई। जिसमे बूथ कमेटियों के गठन की प्रगति एवं हांथ से हांथ जोड़ो अभियान की तैयारियों पर विशेष विमर्श हुआ। इस अवसर पर सह संगठन प्रभारी रमाशंकर शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, संगठन मंत्री संजीव खण्डेलवाल उपस्थित थे।
आज प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि 17 जनवरी को संगठन प्रभारी जगदीश सैनी तथा सह संगठन प्रभारी रमाशंकर शुक्ला द्वारा उमरिया मे कांग्रेस के फ्रण्टल संगठनो एवं मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से चर्चा कर उनकी गतिविधियों की जानकारी देंगे। 18 जनवरी को मानपुर व बांधवगढ़ ब्लाक तथा इंदवार उप ब्लाक के मण्डलम अध्यक्षों से मानपुर मे चर्चा की जायेगी। जबकि प्रभारीगण 19 जनवरी को पाली पहुंच कर बिरसिंहपुर ब्लाक के मण्डलम अध्यक्षों से रूबरू होंगे।
प्रत्येक बूथ पर संचालित होगा हांथ से हांथ जोड़ो अभियान
Advertisements
Advertisements