नगर पालिका चुनाव की संवीक्षा के दौरान लगी आपत्तियां, तीन वार्ड हुए होल्ड
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिये प्रस्तुत नामांकन पत्रों की संवीक्षा सोमवार को संपन्न हो गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद उमरिया मे उम्मीदवारों के बीच खूब तनातनी रही। विशेषकर वार्ड क्रमांक 7, 16 एवं 23 मे जाति प्रमाण पत्रो को लेकर आई आपत्तियों के चलते रिटर्निग आफिसर को तीेनो ही वार्डो को होल्ड रखना पड़ा है। बताया गया है कि वार्ड नंबर 7 मे भाजपा की श्रीमती कुमकुम पति दीपक छतवानी तथा जानकी खट्टर पति शंभूलाल द्वारा परचे भरे गये हैं। वहीं वार्ड नंबर 16 से कुमकुम पति दीपक छतवानी और 23 से राजन खट्टर सिंधी ने नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। संवीक्षा के समय दोनो वार्डो मे उम्मीदवारों के जाति प्रमाण पत्र पर आपत्तियां दर्ज कराई गई। आपत्तिकर्ताओं का कहना था कि उक्त तीनो जाति प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप मे नहीं होने के सांथ ही केन्द्र सरकार की नौकरियों मे आरक्षण हेतु जारी किये गये हैं। सांथ ही उक्त जातियां मप्र मे अधिसूचित नहीं है। सूत्रों के मुताबिक दोनो पक्षों के तर्क सुनने के उपरांत रिटर्निग ऑफिसर संजीव श्रीवास्तव ने संबंधित अभ्यर्थियों से 22 जून तक डिजिटल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। तब तक दोनो वार्ड होल्ड रहेंगे। जानकारों का मानना है कि निर्धारित प्रारूप मे प्रमाण पत्र प्रस्तुत होने पर ही नामांकन स्वीकार हो सकेंगे।
नगर परिषदों मे भी हुई संवीक्षा
इसी के सांथ जिले की नौरोजाबाद, मानपुर तथा चंदिया नगर परिषदों मे भी संवीक्षा की कार्यवाही संपन्न हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 22 जून को नामवापसी की कार्यवाही के बाद शेष रह गये उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जायेगा। नगर पालिका परिषद उमरिया, नप चंदिया और नौरोजाबाद मे मतदान 6 जुलाई तथा मानपुर मे वोटिंग 13 जुलाई को होगी।
तीन वार्डो मे सीधा मुकाबला
नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद जो तस्वीर उभर कर सामने आई है उसके अनुसार शहर के तीन वार्डो मे सीधा मुकाबला होना तय है। जबकि तीन वार्डो मे लड़ाई त्रिकोणीय होने की संभावना है। वार्ड क्रमांक 1, 4 तथा 12 मे कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी मैदान मे हैं। जबकि 2, 5, 10 और 13 मे फिलहाल 3-3 लोगों का नाम है। हलांकि अभी भी कई वार्डो से कांग्रेस, भाजपा तथा निर्दलीयों ने परचे दाखिल किये हैं। बताया जाता है कि इनमे से कई प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं। कुल मिला कर 22 जून की शाम तस्वीर पूरी तरह साफ हो जायेगी।
निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मे प्रेक्षक ने लिया भाग
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उमरिया जिले के नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आरआर वामनकर ने नौरोजाबाद नगर परिषद मे चल रहे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य मे भाग लिया। इस अवसर पर रिटर्निग आफीसर एसडीएम पाली नेहा सोनी तथा लायजनिंग आफीसर सुनेंद्र सदाफल उपस्थित रहे। इसी तरह प्रेक्षक ने चंदिया नगर परिषद मे चल रहे संवीक्षा के कार्य का निरीक्षण किया। निर्वाचन प्रेक्षक आरआर वामनकर ने नौरोजाबाद नगर परिषद के विभिन्न वार्डो मे आम जन से मुलाकात कर निर्वाचन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
प्रत्याशियों मे खिंची तलवारें
Advertisements
Advertisements