बांधवभूमि, उमरिया
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश द्वारा सभी जिलों मे व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिये प्रतिमाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमे प्रत्येक जिलाध्यक्ष अपने जिले की समस्याओं के समाधान के लिये स्थानीय और प्रदेश स्तर पर चर्चा कर उनका निराकरण करायेंगे। उक्त जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने गत दिवस अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक मे मई और जून माह मे प्रत्येक जिले मे कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित करने की बात कही है। जिसमे उस जिले के विभिन्न व्यवसाय के जुडे व्यापारियों को आमंत्रित किया जायेगा। बैठक मे प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने भी मार्गदर्शन दिया। उन्होने बताया कि कैट के जिलाध्यक्षों की फिजिकल बैठक शीघ्र ही आयोजित की जायेगी।
प्रतिमाह व्यापारिक सम्मेलन आयोजित करेगा कैट
Advertisements
Advertisements