प्रतिभाओं की उर्वर उमरिया धरा

प्रतिभाओं की उर्वर उमरिया धरा

कमिश्नर राजीव शर्मा ने किया नगर पालिका कप फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

बांधवभूमि, उमरिया

उमरिया की धरती सदैव से प्रतिभाओं की उर्वर रही है। खेल, शिक्षा, राजनीति, नाट्य, कला आदि विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने बांधव धरा से निकल कर देश और प्रदेश मे अपनी पताका फहराई है। दरअसल जिले के लोगों ने विरासत मे मिली खेल की संस्कृति को न सिर्फ बचा कर रखा बल्कि उसे पोषित और पल्लवित भी किया है। इसके लिये यहां के नागरिक बधाई और सम्मान के पात्र हैं। उक्त आशय के उद्गार शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने बुधवार को स्थानीय खेल स्टेडियम मे नगर पालिका कप फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। उन्होने कहा कि जिला हॉकी, बालीवाल और फुटबाल की नर्सरी रहा है। कई खिलाडिय़ों ने तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इस खेल एवं सांस्कृतिक विरासत को आगे भी बनाये रखना है। कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा कि शहडोल संभाग मे शुरू हुई फुटबाल क्रांति की ख्याति तो वैश्विक पटल पर पहुंच चुकी है।

गांव-मोहल्ले तक पहुंचेगी फुटबॉल संस्कृति:कलेक्टर

जिले के नवागत कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि खेलों से व्यक्ति मे सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। कमिश्नर शहडोल द्वारा शुरू की गई फुटबाल क्रांति का असर संभाग के अन्य जिलों मे भी दिखने लगा है। यह युवाओं को नशे जैसी कुप्रवृत्ति से बचाने का महत्वपूर्ण जरिया बन सकेगा। सांथ ही उन्हे पुलिस, सीआरपीएफ , सेना आदि संस्थानो मे भर्ती होने का मौका मिलेगा। कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि फुटबाल क्रांति को जिले के हर गांव एवं मोहल्ले तक पहुंचाने का प्रयास जिला प्रशासन करेगा।

जिले मे खेलों का स्वर्णिम इतिहास: रश्मि सिंह

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि उमरिया मे खेलो का स्वर्णिम इतिहास रहा है। यह जिला विभिन्न विधाओं की नर्सरी के रूप मे जाना जाता है। कमिश्नर शहडोल के प्रयासों से इसे पुन: पुर्नजीवित किया जा रहा है, जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र है। इससे पूर्व बारिश की फुहारों के बीच मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहला मैच उमरिया के वार्ड क्रमांक 5 एवं 15 के मध्य खेला गया। अतिथियों ने समस्त टीमो और खिलाडिय़ों को बेहतर खेल की शुभकामनायें प्रेषित कीं।

ये भी रहे उपस्थित

कार्यक्रम मे सीइओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, संयुक्त आयुक्त विकास श्री कनेश, संयुक्त संचालक कृषि जीएस पेन्द्राम, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, संजय पाण्डेय, अशोक गोटिया, नासिर अंसारी, अवधेश राय, फाहिमा नाज, संतोष सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, राजेश शर्मा, मेंहदी हसन, संतोष द्विवेदी, अरूण त्रिपाठी, केजी पाण्डेय, शेख सलीम, कालरी सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह, एरास खान, रईस खान, विष्णु भारती सहित बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी जन, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *