नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम सिंघवाड़ा मे अवैध रूप से आनरेक्स कफ सीरप का परिवहन करते हुये दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विनोद परौहा पिता नंद किशोर परौहा निवासी वार्ड नं. 28 मदनमोहन चौबे वार्ड भट्टा मोहल्ला माधव नगर कटनी एवं विनीत पाण्डेय पिता राजकुमार पाण्डेय निवासी पाली प्रोजेक्ट थाना पाली द्वारा अवैध रूप से उक्त प्रतिबंधित दवा का परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को धर दबोचा। इस मामले मे विनोद और विनीत के विरूद्ध धारा धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट व 13 औषधि अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बताया गया है कि इसके पूर्व भी आरोपी से अवैध गांजा बरामद कर कार्यवाही की गई थी।
प्रतिबंधित दवा का परिवहन करते दो धराये
Advertisements
Advertisements