प्रचार रथ के माध्यम से दी जा रही योजनाओं की जानकारी

बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ, नीतियो एवं निर्णयों की जानकारी आम जन को देकर योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार रथ के माध्यम से आम जन को आडियो वीडियो के माध्यम से आम जन को दी जा रही है। कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे प्रचार रथ इन दिनों पाली जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों मे भ्रमण कर रहा है। 5 अप्रैल को प्रचार रथ द्वारा पहडिया, भिम्माडोगरी, महरोई, अमिलिहा, सेमरिहा, सलैया, चंदनिया, नरवार, शाहपुर, खोलखम्हरा, कुशमहाखुर्द आदि ग्रामों मे शासकीय योजनाओ की जानकारी दी गई। प्रचार रथ मे वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार गीत, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित मुख्यमंत्री जी का संदेश, तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म, अंकुर अभियान पर केन्द्रित वीडियो स्पाट, सीएम राइज स्कूल पर वीडियो स्पाट तथा पेसा नियमो पर आधारित वीडियो स्पाट आम जन को दिखाया जा रहा है।
स्टैडिंग कमेटी की बैठक आज
बांधवभूमि, उमरिया
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2023 की कार्यवाही प्रचलित है। जिसका प्रारंभिक प्रकाशन 6 अप्रैल को किया जाएगा। मतदाता सूची मे नगरीय निकायों एवं पंचायतों के मतदाताओं का नाम छूटे नही, या उस क्षेत्र के मतदाता नही है, इस संबंध मे स्टैडिंग कमेटी की बैठक आज 6 अप्रैल को कलेक्टर सभागार मे दोपहर 12 बजे से आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधित राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *