बांधवभूमि, उमरिया
शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियो एवं निर्णयों की जानकारी जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार रथ के माध्यम दी जा रही है। गत 12 अप्रैल को प्रचार रथ करकेली विकासखण्ड के पठारी, उंचेहरा, निपनिया, देवगवांखुर्द, सस्तरा, बड़ागांव, मसूरपानी, देवरीमजरा, डगडौआ, आमाडोंगरी, मरदरी, पटपरा, छांदाकला आदि ग्रामो मे पहुंचा और लोगों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित मुख्यमंत्री जी का संदेश, तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म के अलावा अंकुर अभियान, सीएम राइज स्कूल तथा पेसा नियमो पर आधारित वीडियो स्पाट दिखाया गया।
प्रचार रथ के जरिये फिल्म दिखा कर दी जा रही योजनाओं की जानकारी
Advertisements
Advertisements