प्रकरणों के निराकरण मे तेजी लायें राजस्व अधिकारी
बांधवभूमि, उमरिया
राजस्व अधिकारी न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करें। रजिस्ट्री के प्रकरणों मे एक सप्ताह के भीतर नामांतरण किया जाय। राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 3 माह के बाद साप्ताहिक तथा 6 माह के बाद प्रकरणों के निराकरण हेतु दैनिक पेशी लगायें। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राजस्व अधिकारियों को समीक्षा बैठक मे दिये। बैठक मे एसडीएम मानपुर सिद्दार्थ पटेल, पाली नेहा सोनी सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को प्रत्येक माह के कार्य के लक्ष्य दिये जांय, अवैध कालोनी के प्रकरण बनायें। सभी राजस्व अधिकारी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। इस मौके पर उन्होने भू राजस्व वसूली, मुख्यमंत्री भू अधिकार, भू आवास के प्रकरण बनाने, पीएम किसान कल्याण योजना के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ईद उल फितर का त्यौहार आगामी 3 मई को मनाया जाएगा। इस हेतु शांति समिति की बैठक 1 मई 2022 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है। उन्होने बताया कि ईद उल फितर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की मजिस्ट्रीरियल ड्युटी लगाई गई है, जो अपने अनुभाग अंतर्गत कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा अपर कलेक्टर अशोक ओहरी दायित्व सौंपा गया है।
अनुभाग स्तर पर आयोजित करें बैठक
कलेक्टर ने ईद उल फितर के त्यौहार को शांतिपूर्वक तथा व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने अनुभाग स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिये हैं।