पौष्टिक और रोग प्रतिरोधक है मोटा अनाज

पौष्टिक और रोग प्रतिरोधक है मोटा अनाज

कृषि विभाग द्वारा मण्डी प्रांगण मे मिलेट मेले का आयोजन, प्रोत्साहित हुए किसान

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
कृषि विभाग द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित मंडी प्रांगण मे मिलेट मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि जिले के आदिवासी परंपरागत रूप से मोटे अनाज की खेती करते आ रहे हैं। पौष्टिक और रोगप्रतिरोधक होने की वजह से लोग तेजी से इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। यही कारण है कि देश मे अब इस अनाज की मांग बढती जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मोटे अनाज के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए किसानो को बोनस देने का निर्णय लिया है। शासन की मंशा है कि किसानो को फसल का बेहतर मूल्य और प्रोत्साहन मिले ताकि प्रोटीन से भरपूर इस उपज की खेती के रकबे मे और वृद्धि हो। भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि सरकार के प्रयासों से कृषि लाभ का धंधा बन चुकी है। किसान मिलेट की खेती को अपनाकर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जिला डिंडौरी सिलपरी चांडा से आई मिलेट की ब्रांड एम्बेसडर सुश्री लहरी बाई, एसडीएम टीआर नाग, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, जिला समन्वयक एनआरएलएम चन्द्रभान सिंह, अनुराग शुक्ला, जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, असुतोष अग्रवाल, पंकज तिवारी, कमलेश गुप्ता, सहायक यंत्री कृषि, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनपद सदस्य सहित बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे मिलेट की ब्रांड एम्बेसडर सुश्री लहरी बाई का सम्मान किया गया।

विभागों ने लगाई प्रदर्शनी
कृषि उपज मंडी मे आयोजित मिलेट मेले मे विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमे बेबर बीज चलाने वाली कृषक एवं ब्रांड एम्बेसडर सुश्री लहरी बाई ने हरवाही कुटकी, बहरी कोदो, भूरा कोदो, हिरवा खीरा, कुम्हड़ा, मलागार ज्वार, बड़ा कोदो, लाल कलकी, बेला राहर के बारे मे विस्तृत जानकारी कृषकों को दी। इसी तरह कृषि विभाग द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इनकी जानकारी ली।

महिलाओं के लिये वरदान है लाडली बहना योजना
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम गत दिवस स्थानीय रानी दुर्गावती हाल मे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे मौजूद बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि इस योजना से महिलाओं के जीवन मे अमूलचूल परिवर्तन आया है। उनके खाते मे प्रतिमांह 1250 रुपये की राशि अंतरित की जा रही है, जिसका उपयोग वे रोजमर्रा की आवश्यकताओं मे कर रही हैं। श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार नित नई योजनाओं का संचालन कर रही है। इस अवसर पर अतिथियों ने सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणी पेंशन के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के सांथ हुआ।

मुख्यमंत्री ने खातों मे अंतरित की राशि
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शनिवार को मुरैना के रानी दुर्गावती महाविद्यालय से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रूपये तथा 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 340 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती हाल में देखा एवं सुना गया। इस दौरान जिले की 1 लाख से अधिक महिलाओं के खातों मे करीब 13 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि लाडली बहना योजना ने महिलाओं के वरदान साबित हुई है। नारी सशक्तिकरण को ध्यान मे रखते हुए शासन द्वारा मातृ वंदना, लाड़ली लक्ष्मी, प्रसूति सहायता सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनायें लागू की गई हैं। कार्यक्रम मे उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनप्रतिनिधि धनुषधारी, पार्षद विनीता तिवारी, सुधा द्विवेदी, संजय तिवारी, परियोजना अधिकारी सहित अनेक लाड़ली बहने उपस्थित थीं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *