पौने 2 करोड़ नकदी के साथ 3 लोग गिरफ्तार

कार के बोनट में आग लगी तो हवा में उड़ने लगे जले हुए नोट

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिवनी पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे पौने 2 करोड़ रुपए के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिवनी जिले की कुरई पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि एनएच-44 पर एक इनोवा से जले हुए नोट उड़ रहे हैं। पुलिस ने कुछ दूर पीछा करने के बाद इस इनोवा कार को पकड़ लिया। गाड़ी के बोनट में 1 करोड़ 74 लाख रुपए छिपा कर रखे गए थे। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, कुरई पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर यात्रा कर रहे राहगीरों से सूचना मिली कि उन्होंने एक इनोवा कार से जले हुए नोट को उड़ते हुए देखा है। इसके बाद कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने टीम के साथ इनोवा कार का पीछा किया और घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। इनोवा की तलाशी में बोनट में रखी नोटों की गड्डियां देख पुलिस के होश उड़ गए। इनोवा गाड़ी से एक करोड़ 74 लाख की राशि समेत 3 संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया। इनमें से 1 लाख 87 हजार के आंशिक जले नोट और 500 रुपए के 81 से अधिक नोट जले हुए बरामद किए गए।पकड़े गए हरिओम यादव ने बताया कि वह मुंबई में गाड़ी चलाता है। उसका भाई हरिनाथ यादव बनारस में दशरथ सोनी ज्वेलर्स की दुकान में काम करता है। वह अक्सर बनारस से अपनी गाड़ी में नगद राशि ले जाता है और मुंबई या दिल्ली से सोना-चांदी लेकर बनारस आता है। इस काम में अच्छी खासी बचत होती है। बरघाट एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि वह 29 जनवरी को गाड़ी खराब होने के कारण दोस्त सुनील की इनोवा कार से मुंबई से रवाना हुआ, रास्ते में उसका भाई हरिनाथ यादव अपने किसी आदमी के साथ मोटर साइकल पर आया और नोटों का पैकेट रख कर चला गया। रास्ते में सुकतरा के पास इनोवा कार का इंजन गर्म हो गया और वायर शार्ट होने के कारण कार में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से बोनट में रखे नोटों में आग लग गई। आग लगने की वजह से नोट जलकर हवा में उड़ने लगे। इस नजारे को राहगीरों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *