शहडोल/सोनू खान। जिला पोस्ट ऑफिस में इन दिनों खुलकर गुंडागर्दी हो रही है। पोस्ट ऑफिस के गेट पर पोस्ट मास्टर को धमकी दी जा रही है। धमकी देने के लिए लोग जयसिंह नगर और बुढ़ार से शहडोल आ रहे हैं। 23 दिसंबर को सबसे पहले पोस्ट मास्टर एसएस जोहरी को गेट पर रोककर तीन लड़कों ने धमकी दी। धमकी देते वक्त लड़कों ने पोस्टमास्टर से यह कहा कि वह पोस्ट ऑफिस के सामने से चाट के ठेले और कपड़े की दुकान क्यों हटवा रहे हैं। इस मामले में जब पोस्ट मास्टर ने थाने में शिकायत करने के बाद फेसबुक पर उन लड़कों की तलाश शुरू की तो पता चला कि उनमें से एक लड़का पोस्ट ऑफिस में पदस्थ डिप्टी पोस्ट मास्टर आर पी पांडे का कोई रिश्तेदार है। इसके बाद पोस्ट मास्टर को यह समझते देर नहीं लगी कि धमकी का सारा खेल पोस्ट ऑफिस के अंदर से ही हो रहा है, ना कि बाहर दुकान लगाने वालों ने उन्हें धमकी दिलवाई है। इसके बाद पोस्टमास्टर ने टीआई कोतवाली को धमकी देने वाले उस लड़के का फोटो उपलब्ध कराया।
दोबारा डराने की कोशिश
27 दिसंबर की दोपहर पोस्ट मास्टर एसएस जोहरी को दोबारा डराने की कोशिश की गई। इस बार काले रंग की एक कार में 6 लड़के पोस्ट ऑफिस के सामने पहुंचकर खड़े हो गए और बाहर से घूर-घूर कर पोस्ट मास्टर को देखने लगे। साथ ही हवा में हाथ लहराकर यह लड़के मारने का इशारा कर रहे थे। इसके बाद पोस्ट मास्टर ने इस घटना की सूचना भी शाम को थाने में दे दी। टी आई नीलांबर शुक्ला ने लिखित शिकायत लेने के बाद डिप्टी पोस्ट मास्टर आरपी पांडे को थाने आने के लिए कहा।
यह है मामला
बताया गया है कि पहली घटना के 2 दिन पहले पोस्ट मास्टर एसएस जोहरी ने डिप्टी पोस्ट मास्टर आर पी पांडे की ब्रांच बदल दी थी। जिससे नाराज होकर आरपी पांडे ने अपने कुछ रिश्तेदारों को पोस्ट मास्टर को धमकाने के लिए भेज दिया। इस मामले की शिकायत पोस्ट मास्टर एसएस जोहरी ने डाक अधीक्षक आर यू रहमान से भी की है। आर यू रहमान ने इस मामले में जांच करने की बात कही है। यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पोस्ट ऑफिस में जिस तरह की गुंडागर्दी चल रही है उसे देखते हुए यह कहना मुश्किल नहीं कि कभी भी कोई बड़ी घटना पोस्ट ऑफिस में हो सकती है। सिर्फ ब्रांच बदल देने के कारण जो लोग पोस्ट मास्टर को धमकियां दिलवा सकते हैं वह किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस मामले में टीआई नीलांबर शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त
शहडोल । थाना देवलोंद क्षेत्रांतर्गत 26 दिसंबर को कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक हरे रंग का ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत लोड कर झिरिया से बुडवा तरफ जा रहा है। जिस पर देवलोंद पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पहुंचे तो एक हरे रंग का ट्रैक्टर मय रेत लोड आता दिखा। ट्रैक्टर चालक पुलिस को आता देख ट्रैक्टर छोड़कर भाग
गया। जिस पर ट्रैक्टर को मय रेत लोड जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। आरोपी चालक के विरुद्ध मादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में देवलोंद प्रभारी के कलीराम परते नेतृत्व में प्रआर0
देवराज सिंह, मुकेश बघेल, आर0 उदय रावत, विनोद तिवारी एवं हिमवंत मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रेलवे मैदान के पास जुआरी पकड़ाए
शहडोल । पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा शहडोल जिले में नशे व सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 26.12.21 को मुखबिर सूचना पर रेल्वे ग्राउण्ड के पास दबिश दी गयी जहाँ तास पत्तो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते जुआडी पाये गये। दबिश दौरान फड़ से जुआड़ियान मंजित कुमार उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड नं 33 किरण टॉकिज रोड रेल्वे कॉलोनी शहडोल, अमित कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी बलपुरवा शहडोल, धनवान चौहथ उम्र 23 वर्ष निवासी शिवम कॉलोनी के संयुक्त कब्जे से रकम 625 रूपये तथा तास के पत्ते विधिवत जप्त किये गये है। सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में प्रआर0 गेंद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Advertisements
Advertisements