बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। प्रदेश मे हुए बच्चों के पोषण आहार घोटाले के खिलाफ गत दिवस महिला कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। अनुविभागीय अधिकारी को राष्टपति के नाम सौंपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि जहां एक ओर मध्यप्रदेश कुपोषण का कलंक झेल रहा है, वहीं सरकार मे बैठे लोग मासूमो का आहार भी उन तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। इस घोटाले ने राज्य को शर्मसार कर दिया है। इसके लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तत्काल बर्खास्त कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह, गौरीशंकर मिश्रा, रामनरेश सिंह, सुनील तिवारी, संजय द्विवेदी, सूरज बाई, तेरसी बाई, मुकेश सिंह, कुश सिंह, रामप्रसाद कोल, रामकुमार कोल, धाकड़ कोल, सुदर सिंह, कमलभान कोल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पोषण आहार घोटाले के खिलाफ महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements