बांधवभूमि, राजऋषि मिश्रा
चिल्हारी। स्थानीय इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे बिजली की करंट से एक गाय व बकरी की मौत हो गई। बताया गया है गांव के रामखेलावन विश्वकर्मा पिता रामकरण विश्वकर्मा की गाय रविवार की सुबह 6 बजे बिजली के पोल के पास से गुजर रही थी तभी वह करंट की चपेट मे आकर गिर गई। कुछ ही देर मे उसने तड़प कर दम तोड़ दिया। इससे पहले शनिवार की रात तीरथ पिता बंसी बर्मन की बकरी जंगल से चर कर लौट रही थी तभी वह अन्य पोल से चपक गई। जिससे उसकी जान चली गई। गांव के लोगों ने बताया कि बिजली के उपकरण टूटे-फूटे तथा केबल क्षतिग्रस्त होने के कारण करंट पोलों मे फैल रहा है, जिससे ये हादसे हो रहे हैं। गनीमत है कि कोई व्यक्ति अभी तक इसकी चपेट मे नहीं आया है। यदि समय रहते विद्युत विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती है।
पोल मे फैले करंट से गाय और बकरी की मौत
Advertisements
Advertisements