पोर्टल मे दर्ज करायें सीखो कमाओ योजना के अनुबंध
जिला पंचायत सीईओ ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। जिसके तहत विभिन्न विभागों के अधीन कार्य करने वाले एजेंसियों का पोर्टल मे पंजीयन कर उनके माध्यम से वैकेंसी दर्ज की जानी थी। विभिन्न विभागों द्वारा यह कार्य किया गया है। जिन विभागों ने लक्ष्य के अनुरूप अभी तक उपलब्धि नही प्राप्त की है वे भी तीन दिवस के भीतर यह कार्यवाही पूरी कर लें। जिन एजेंसियों द्वारा वैकेंसी पोर्टल मे प्रदर्शित की गई है तथा जिन युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मे प्रशिक्षण हेतु पोर्टल के माध्यम से आवेदन किए गए है, को संबंधित एजेंसियों से संबंधित विभागीय अधिकारी अनुबंध कराएं तथा पोर्टल में फीड करें। सीईओ जिला पंचायत द्वारा खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत मण्डल, लघु सूक्ष्म मध्यम उद्योग विभाग, पीआईयू, एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री सडक़ योजना, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग, नगरीय निकायों की समीक्षा की गई। बैठक मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह, एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, मानपुर कमलेश पुरी, पाली टीआर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।