पोंडा नाला में जलभराव से राहगीरों की आफत

शहडोल/सोनू खान। प्रत्येक वर्ष बारिश में शहर से लगे सिंहपुर पोंडा नाला मुख्य मार्ग में जलभराव कर कारण आवागमन प्रभावित हो जाता है। जिससे कोई अनजान नहीं है हर अधिकारी की नजरों में सिंहपुर मार्ग के पोंडा नाला के हालात सामने हैं लेकिन इस ओर कोई भी जवाबदार ध्यान नहीं देता। वही यह समस्या रेलवे एवम जिला प्रशासन के बीच वर्षो से उलझी हुई है कि आखिर इसका समाधान कौन करे । बहरहाल दोनों ही इस ओर से आंख बंद किए तबाशबीन बने हुए है। विदित हो कि शहडोल से सिंहपुर होकर डिंडोरी पहुंच मार्ग हर बरसात में आवागमन इस रास्ते से कई घंटों अवरुद्ध रहता है। जिसका केवल एक ही कारण है पोंडा नाला जहां कई फिट पानी भर जाने से लोगों का निकलना खतरे से खाली नहीं है। लेकिन अधिकतर लोग इस खतरे को नजरअंदाज कर इस नाले को क्रॉस करते ही हैं क्योंकि सिंहपुर में थाना, स्वास्थ्य विभाग, बैंक एवं अन्य सरकारी दफ्तर के कर्मचारियों का आना-जाना प्रतिदिन शहडोल से ही होता है। रात में जब तेज बरसात हो जाती है तो सुबह से ही इस नाले में कई फीट तक पानी भर जाता है जिससे लोगों को निकलना बड़ा मुश्किल हो जाता है।
 वर्षों से नहीं हो सका समाधान
अधिकारियों की नजर पर यह नाला है हर व्यक्ति को मालूम है कि लोगों को निकलने में कितनी दिक्कतों का सामना बरसात के समय करना पड़ता है पर इस ओर कोई भी जवाबदार क्यों ध्यान नहीं दे रहा है इसका जवाब तो वह स्वयं बता पाएंगे। लगातार स्थानीय लोगों ने कई बार इसका विरोध कर ज्ञापन भी सौंपा है लेकिन अब तक हाल वही हैं हालात नहीं बदले है।जवाबदार क्यों नहीं इस ओर ध्यान दे रहे हैं अगर इस नाले में इंजीनियर की मदद से कोई ऐसा उपाय निकालकर कर काम किया जाए जिसमें आवागमन अवरुद्ध ना हो सके कई फिटो तक भरे पानी से लोगों को छुटकारा मिल जाए।
पास में ही स्थित है एक कॉलोनी
इस नाले के समीप ही एक कॉलोनी भी स्थित है जहां उस निर्माणाधीन कॉलोनी का भी पानी इकट्ठा होकर उस नाले में ही जाता है व आसपास के क्षेत्रों का भी पानी इकट्ठा होकर उस नाले के सहारे से ही निकलता है लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान देना उचित नहीं समझ रहा है कि लोगों की समस्या का समाधान कैसे निकाला जाए ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *