पैसों से भरा बैग लूट के आरोपी सीधी से गिरफ्तार

पैसों से भरा बैग लूट के आरोपी सीधी से गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस ने गत वर्ष शहर मे पैसों से भरा बैग चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को धर दबोचा है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी सुकरूलाल चर्मकार निवासी ग्राम सुखदास जनपद मानपुर बीते 22 नवंबर 2022 को भारतीय स्टटे बैंक उमरिया मे पेंशन के लिये प्रमाण पत्र जमा करने आया था। इसी दौरान उसने बैंक से 50 हजार रुपये निकाले और पैसे, पासबुक, चेकबुक, मेडिकल कार्ड, आधार कार्ड, गमछा आदि सामान के सांथ बैग मे रख कर पैदल बाजार की ओर रवाना हुआ। मनमौजी स्वीट्स के सामने दो व्यक्ति मोटरसायकल से आये और सुकरू से बोले कि दादा आपके स्वेटर मे गंदगी लगी हुई है। यह सुन कर फरियादी ने बैग रोड के किनारे रखा और स्वेटर उतार कर उसे साफ करने लगा, तभी वे बदमाश बैग लेकर चलते बने। वारदात की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए दोनो बदमाशों को जिला सीधी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम सुमित एवं संजय कंजर दोनो निवासी भोलगढ थाना इंदवार जिला-उमरिया बताये गये हैं। जिनसे पूंछतांछ की जा रही है।

बोलेरो की ठोकर से युवक घायल
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम घुनघुटी निवासी संतोष पिता सोहन लाल वर्मा 37 को एक बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पंचायत भवन के पास एनएच 43 रोड के किनारे खड़ा था तभी सामने से आ रही बोलेरो वाहन क्रमांक आरजे 20 यूबी 1025 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरूद्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *