पैसे न देने पर की प्रौढ़ के साथ मारपीट
उमरिया। जिले के पाली थाना के वार्ड नं.13 बाबूलाईन पाली मे कल एक आदिवासी प्रौढ़ से अवैध रूप से 20 हजार रूपये की मांग कर प्रताडित करने के मामले मे पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है। बताया गया है कि राजू पिता स्व. बवुआ हरिजन 55 निवासी वार्ड क्र.13 बाबू लाईन पाली से राजकुमार गौतम एवं वसुधांशु शर्मा दोनों निवासी पाली द्वार अवैध रूप 20 हजार रूपये की मांग कर रहे थे। उसके मना करने पर आरोपियों ने जातिगत गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 120(बी), 506, 34 एवं 3(2)(भीए)एससीएसटी एक्त का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम नरवार मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम मनीष पिता सुखसेन बैगा 18 निवासी नरवार बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि मनीष ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।