पैसे ठगे, बेटे का किया अपहरण

महिला ने जीजा-साले पर लगाया आरोप, एडीजी-एसपी से की कार्यवाही की मांग
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर के वार्ड नंबर 9 की निवासी वृद्धा ने दो लोगों पर नौकरी के नाम पर लाखों रूपये की ठगी और बेटे का अपहरण करने का आरोपी लगाया है। कपसी बाई पति स्व. छोटेलाल प्रजापति 50 निवासी वार्ड नं. 9 ने एडीजी शहडोल तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा को की गई लिखित शिकायत मे कहा है कि अंकित साहू 30 निवासी बिजुरी एवं उसका साला संतोष साहू पिता तीरथ साहू 24 निवासी झिरिया मोहल्ला पाली उसके घर मे किराये पर रहते थे। दोनो ने उसके बेटे राजेश प्रजापति की नोकरी पावर प्लांट मे लगाने का झांसा करीब 5 लाख रूपये ऐंठ लिये। नौकरी नहीं लगने के बाद पूछने पर वे कई दिनो तक टालमटोल करते रहे। इसी बीच एक दिन जीजा-साले एक पार्सलनुमा डब्बा लेकर आये और उसे महिला की दुकान पर रख कर चले गये। कई दिन वह डब्बा वहीं पड़ा रहा। एक दिन किसी बच्चे ने डिब्बा खोला तो उसके अंदर एक कट्टा मिला यह देख कर पीडि़ता डर गई। जब उसने फोन कर अंकित से नाराजगी व्यक्त की तो उसने बताया कि यह बात पुलिस की जानकारी मे है। यदि 10 लाख रुपये दो तो मामला निपट सकता है। इस तरह से दोनो ठगों ने महिला की एफडी तोड़वा कर 7 लाख रुपये और लूट लिये। 8 अगस्त को वे घर आये और छोटे पुत्र राजेश प्रजापति को मंगठार स्थित पावर हाउस मे नोकरी दिलाने की बात कह कर अपने सांथ ले गये। जो आज तक लापता है। महिला ने पुलिस से 12 लाख रूपये की ठगी तथा बेटे का अपहरण करने की शिकायत कर पुलिस से आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *