पैसेंजर को भी बनाया स्पेशल
28 सितंबर से दौड़ेगी कटनी-बिलासपुर, दो साल से बंद भी ट्रेन
उमरिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना संक्रमण के दौरान बंद हुई कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन को करीब दो साल बाद फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। इस संबंध मे जारी सूचना के मुताबिक ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी एवं 08748 कटनी-बिलासपुर को आगामी 28 सितंबर से चलाने का निर्णय लिया गया है। हलांकि रेलवे ने अन्य ट्रेनो की तरह इसे भी स्पेशल का दर्जा दे दिया है। अब देखना है कि स्पेशल घोषित होने से ट्रेन के यात्री किराये मे कोई परिवर्तन होगा अथवा इसे पुरानी दरों पर रखा जायेगा। संतोष की बात यह है कि मेमू का स्टापेज पूर्ववत जिले के सभी स्टेशनो पर दिया गया है। उक्त ट्रेन बिलासपुर से प्रात: 6 बजे रवाना होकर 12.08 बजे उमरिया एवं दोपहर 2 बजे कटनी पहुंचेगी। जबकि दोपहर 2.20 बजे यह कटनी से चल कर 3.42 पर उमरिया तथा रात्रि 10.15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लागू कोविड नियमो का पालन करने की बात कही गई है। उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा कोरोना संक्रमण कम होने के बाद से बंद पड़ी ट्रेनो को शुरू तो किया जा रहा है, पर सभी गाडिय़ों को स्पेशल का दर्जा देकर। इससे एक ओर विभिन्न श्रेणी के यात्रियों को मिलने वाली छूट अपने आप खत्म हो गई है। वहीं दूसरी ओर किराया भी काफी ज्यादा लिया जा रहा है।
पैसेंजर को भी बनाया स्पेशल
Advertisements
Advertisements