पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों की नदी की सफाई

पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों की नदी की सफाई
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी की पहल पर उमरार के जीर्णोद्धार का कार्य तेज
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी की विशेष पहल पर शुरू हुए उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान को लेकर लोगों मे जागरूकता बढ़ती जा रही है। इस कार्य मे स्वयंसेवी संस्थायें, सामाजिक संगठन, अधिकारी, कर्मचारी, महिला, पुरूष तथा युवा भी अपना योगदान देने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी मे गत दिवस सांई पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों ने श्रमदान दिया। गौरतलब है कि नदी उत्थान के इस पुनीत कार्य की शुरूआत से ही कलेक्टर श्री त्रिपाठी प्रतिदिन प्रात: 7.30 बजे पहुंचकर श्रमदान करते है। शुक्रवार को उनके साथ तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री प्रदीप गुप्ता, नगर पालिका का स्टाफ, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा, शहरी आजीविका परियोजना के सिटी मैनेजर श्रवण पटेल, नेहरू युवा केंद्र से आदित्य सिंह, कीर्ति सोनी, ऋषि रिछारिया, सुशील नामदेव, बाबूलाल भिवानिया, अखिलेष त्रिपाठी आदि नागरिक उपस्थित थे। आज 25 फरवरी को एमपी फार्मासिस्ट संघ उमरिया द्वारा श्रमदान दिया जायेगा।

बोर्ड परीक्षाओं को देखते ध्वनि विस्तारक यंत्रों को प्रतिबंधित करने कलेक्टर ने दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
आगामी दिनो जिले मे शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश जारी किए है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़, मानपुर, पाली, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरिया, पाली, मानपुर, तहसीलदार, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बांधवगढ़, मानपुर, पाली, नौरोजाबाद, बिलासपुर, करकेली सहित समस्त थाना प्रभारियों से कहा है कि वे मैरिज गार्डन एवं डीजे संचालकों की थाना स्तर पर बैठक आयोजित कर सुनिश्चित करें कि रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे के बीच किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रो व डीजे का प्रयोग नही हो। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि सभी संचालकों से इस आशय का बंध पत्र भरवा कर प्राप्त करें। अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जाय।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *