रीवा के बाद फरीदाबाद को भी चटाई धूल, आज प्रयागराज और इंदौर मे भिड़ंत
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम मे चल रही अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे मेजबानो का जलवा बरकरार है। शुक्रवार को खेले गये मैच मे पैराडाइज क्लब ने फरीदाबाद को हरा कर लगातार दूसरी जीत हांसिल की है। इस मैच मे फरीदाबाद के कप्तान ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, जोकि सही साबित नहीं हुआ। उमरिया के ओपनर बल्लेबाजों की सधी हुई शुरूआत की बदौलत टीम ने 25 ओवर मे 198 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जिसमे हर्ष दीक्षित द्वारा 69 गेंदों मे बनाये गये 94 रन और लखन पटेल के 52 गेंदों पर 43 रनो का महत्वूपर्ण योगदान था। फरीदाबाद के गेंदबाज धर्मेंद्र ने 2 विकेट प्राप्त किए। 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फरीदाबाद टीम की शुरुआत भी अच्छी रही, परंतु पैराडाइज की कसी हुई गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया और पूरी टीम महज 128 रन पर ऑल आउट हो गई। फरीदाबादकी तरफ से अर्पित खरे ने 59, अर्पित साहू ने 12 और शशांक ने 13 रनों का योगदान दिया। उमरिया के गेंदबाज मो. मासूम ने 4 विकेट लिए, वहीं हर्ष दीक्षित ने दो विकेट प्राप्त किए। गौरतलब है कि इससे पूर्व पैराडाईज की टीम ने रीवा को शिकस्त देकर अगले दौर मे प्रवेश किया था।
हर्ष दीक्षित को पुरूस्कार
पैराडाइज के बल्लेबाज हर्ष दीक्षित को शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 1100 रूपये कॉलेज के सेवानिवृत्त खेल अधिकारी लाल प्रदीप सिंह बघेल द्वारा प्रदान किया गया। अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज प्रयागराज एवं इंदौर के बीच मुकाबला होगा। आयोजन समिति ने जिले के खेल प्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने और खेल का आनंद उठाने की अपील की है।
पैराडाईज कप प्रतियोगिता मे मेजबानो का जलवा बरकरार
Advertisements
Advertisements