बांधवभूमि, उमरिया
जिले की सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद संस्था पैराडाइज क्लब द्वारा पूर्व वर्षों की भांति आगामी 26 अगस्त को सायं 6 बजे गांधी चौक मे मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि विगत 22 वर्षों से लगातार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गोविंदा टोलियों के बीच दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। कोरोना काल के कारण बीच मे 2 वर्ष तक कार्यक्रम नहीं हो सका। इस वर्ष पुन: यह प्रतियोगिता कराई जायेगी। श्री शर्मा ने बताया कि 23वीं पैराडाइज मटकी फोड़ प्रतियोगिता मे केवल जिले की ही गोविंदा टोलियां भाग ले सकेंगीं। मटकी फोडऩे वाली विजेता सहित अन्य टोलियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर नगर के उदयीमान विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा। राकेश शर्मा ने समस्त धर्मावलंबियों एवं नगर वासियों से इस धार्मिक आयोजन मे शामिल होने तथा गोविंदा टोलियों के उत्साहवर्धन की अपील की है।
पैराडाइज मटकी फोड़ प्रतियोगिता 26 अगस्त को
Advertisements
Advertisements