बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे चल रही अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन आज 24 फरवरी को स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम मे पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया के मुख्य अतिथ्य, वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सत्येंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता तथा बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह की गरिमामय उपस्थिति मे संपन्न होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का फायनल मैच प्रात: 10 बजे से पंजाब एकादश एवं भोपाल के मध्य खेला जायेगा। पुरस्कार वितरण समारोह सायं 3.30 बजे से प्रारंभ होगा। टूर्नामेंट कमेटी ने समस्त जिलेवासियों, खेल प्रेमियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम
बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सत्येंद्र भूषण सिंह 24 फरवरी को उमरिया जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मे भाग लेंगे। श्री सिंह दोपहर 1 बजे वन विकास निगम उमरिया परियोजना मण्डल स्थित कार्यालय मे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय तथा परियोजना मण्डल अंतर्गत वर्तमान मे चल रहे कार्यो पर चर्चा करेंगे। सायं 2.30 बजे 25वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह मे सम्मिलित होंगें। 4.30 बजे उमरिया से कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे।