पैदल ही निकल पड़े कलेक्टर

पैदल ही निकल पड़े कलेक्टर
कोरोना कफर््यू का लिया जायजा, दुकानदारों को दी समझाईश
उमरिया। जिले मे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए प्रशासन द्वारा कोरोना कफर््यू की अवधि 30 अप्रैल 2021 तक बढ़ा दी गई है। जिसके तहत अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त दुकाने बंद करनें के निर्देश है। आदेश का पालन सुचारू और प्रभावी हो, इसके लिये कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव स्वयं सड़कों पर उतर कर हालात का जायजा ले रहे हैं । इसी अनुक्रम मे बुधवार को उन्होने नियम का उल्लंघन करने वाली नगर की 10 दुकाने सील करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दुकानदारों को समझाईश दी कि शासन और आमजनो के सहयोग से ही इस महामारी से निजात पाई जा सकती है। कोरोना से बचाव के लिये जरूरी है कि लोग घरों में रहे। हाथों को बार-बार सेनेटाईजर करते रहें, मास्क लगायें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपनी गाड़ी, ड्राइवर और गार्ड को छोड़ कर पैदल ही गांधी चौक का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर जिन दुकानदारों ने दुकान की आधी शटर खोल रखी थी उन्हे हिदायत दी साथ ही अमले को दुकान सील करने के लिए निर्देशित किया।
सांध्यकालीन सफाई और सेनीटाईजेशन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले के नगरीय क्षेत्रों मे सांध्य कालीन सफाई प्रारंभ की गई है। इसके साथ ही कंटेनमेंट वाले क्षेत्रों मे सेनेटाईजेंशन का कार्य भी कराया जा रहा है। सांध्यकालीन सफाई और सेनेटाईजेशन का कार्य जिला मुख्यालय उमरिया सहित पाली, नौरोजाबाद एवं चंदिया नगरीय निकायों मे किया जा रहा है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *