पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करें अधिकारी:कलेक्टर

जिला जल स्वच्छता मिशन समिति की बैठक सम्पन्न
शहडोल/सोनू खान।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला जल स्वच्छता मिषन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को निर्देषित किया कि मुख्यमंत्री पेयजल योजना की जानकारी पृथक से बनायी जाएं तथा अन्य चल रही पेयजल योजनाओं की जानकारी प्रगति सहित प्रदर्शित किया जाएं। बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग ने बताया कि 2024 तक जिले के सम्पूर्ण ग्रामीण आबादी ग्रामों एवं बसाहटों में नज-जल योजना के माध्यम से सभी को 2024 तक नल कनेक्षन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराना जल जीवन मिषन का उद्देष्य है। इसके अंतर्गत जिले में 149 योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर शासन की ओर भेजा गया था, जिसमें 130 योजनाएं शासन द्वारा स्वीकृत की गई तथा 100 ग्राम योजनाओं के कार्य आदेष जारी कर कार्य कराएं जा रहे है, जो सतत प्रगति पर है।बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग ने कलेक्टर को अवगत कराया कि जिले में वर्तमान समय में बेहतर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 12831 हैण्डपम्पो के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। बैठक में पेयजल योजना के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा पाईप एवं मटेरियल आदि में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए शासन को पत्र लिखा जाएं, जिससे समयावधि में पाईप, मटेरियल एवं उपयोग में आने वाली सामग्री के गुणवत्ता की जॉच हो सकें। बैठक में कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में पूर्व से ही पेयजल संबंधित समस्याओं के निराकरण कराने के निर्देष कार्यपालन यंत्री को देते हुए कहा कि बंद पड़ी हुई नल जल योजनाओं को संचालित किया जाएं एवं यह सुनिष्चित किया जाएं कि जिले में सभी हैण्डपंप सुधार दिए गए हो एवं समय-समय पर उनका जॉच एवं परीक्षण भी किया जाना सुनिष्चित करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री एच.एस. धुर्वे, उप संचालक कृषि श्री आर.पी. झारिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. व्ही.व्ही.एस. चौहान, सहायक संचालक मत्स्य श्री संतोष चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *