पेड़ से टकराने के बाद कार मे लगी आग, 4 जिंदा जले

मप्र के हरदा जिले में टिमरनी थाना क्षेत्र के नौसर गांव की घटना
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाली बड़ी घटना हो गई। यहां तेज रफ्तार से दौड़ रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित चार लोग जिंदा जल गए। इस हादसे पर राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दुख व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम वरकला चारखेड़ा के निवासी अखिलेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा और उनकी पत्नी शिवानी के अलावा आदर्श बुधवार की सुबह अपने गांव लौट रहे थे, तभी उनकी कार टिमरनी थाना क्षेत्र के नौसर गांव के पास अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और धूं-धूं कर जलने लगी। आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि कार में सवार चारों लोग बाहर नहीं निकल पाए।बताया गया है कि राकेश की ससुराल भैरूंदा क्षेत्र में थी और वहीं से यह सभी लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के शिकार 4 लोगों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे पर राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि टिमरनी क्षेत्र में सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हुई है। इस दुखद घटना से मन काफी व्यथित है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि मृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतृप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *