पेड़ से टकराई बाईक, 2 की मौत
इंदौर से बुढ़ार जा रहे थे छात्र, कटनी मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के कटनी मार्ग पर मंगलवार रात हुए भीषण सड़क हादसे मे दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों मे राजवीर तोमर एवं अरशद अहमद अंसारी निवासी बुढार जिला शहडोल शामिल हैं। बताया गया है कि दोनो मृतक इंदौर मे पढ़ाई करते थे। सुबह ही वे बाईक पर इंदौर से बुढ़ार के लिये निकले थे, तभी हाईवे पर लोढ़ा के पास उनकी बाईक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। यह भिड़ंत इतनी भयानक थी कि वाहन चला रहे युवक का हेलमेट तक चकनाचूर हो गया। इस हादसे मे दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।