बिरसिंहपुर पाली/ तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम पनावारी बसाड़ नाला के पास कल एक ट्रेक्टर के अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा जाने से उसमे सवार एक युवक की मौत हो गई जबिक दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गये। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पंकज बैगा अपने दो अन्य साथियों के साथ टेंट का सामन लेकर जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर टे्रक्टर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे मे पंकज की मौके पर मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही प्रारंभ की। घायल दोनों युवक को जिला अस्पताल शहडोल भेजा गया है। वहीं पीएम के बाद मृतक पंकज का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस घटना मे मर्ग कायम कर पुलिस ने टे्रक्टर वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम भरेवा मे एक युवक का रास्ता रोककर आरोपी द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल पिता राजू कोल 20 साल निवासी डोगरी टोला भरेवा किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह गांव के कुछ दूर आम रास्ता डोगरी टोला के पास पहुंचा ही था तभी पुलुआ कोल निवासी ग्राम डोगरी टोला भरेवा वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पुलुआ के खिलाफ धारा 294, 323, 506, का अपराध दर्ज कर लिया है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। शहर के वार्ड नं.4 शांती मार्ग मे घर के सामने खडे युवक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज पिता ठाकुरदीन तोमर 34 शांति मार्ग उमरिया अपने घर के पास खड़ा था इसी दौरान मोहल्ले के लवकुश कचेर और ललिता कचेर वहां आ गया और मनोज के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सड़क हादसे मे घायल महिला की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिम्माडोंगरी मे एक्सीडेंट से घायल महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम नान बाई पति रामदयाल बैगा 45 ग्राम भिम्माडोंगरी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों नानबाई का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका जिला अस्पताल शहडोल मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।