पेड़ से टकराई कार, दो पीठासीन अधिकारियों की मौत

जयसिंहनगर के करकी के पास हुआ दर्दनाक हादसा, दो मतदान अधिकारी गंभीर रूप घायल

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।  त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण चुनाव की ड्यूटी सम्पन्न करा घर वापस लौट रहे कार में सवार दो पीठासीन अधिकारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई तो वही दो मतदान अधिकारी गंभीर रूप से घायल,जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। यह ह्र्दयविदारक घटना जिले के जयसिहंनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करकी की है । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण में 8 जुलाई को जनपद पंचायत गोहपारू एवं बुढार में पंचायत चुनाव कराने एवं मतदान सामग्री जमा करा स्वय के वाहन से ब्यौहारी घर जाते वक्त सड़क दुर्घटना जयसिंहनगर के पास करकी के पास पेड़ से टकराने पर दो पीठासीन अधिकारियों की मृत्य दुर्घटना स्थल पर हो गई तथा दो मतदान अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उनका ईलाज चल रहा है। मृतक पीठासीन अधिकारि श्रीकांत बहेलिया मतदान केन्द्र 108 केषवाही जनपद बुढार में ड्यटी लगी थी तो वही लक्ष्मीकांत पटेल पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र 102 धनौरा जनपद बुढार में ड्यटी लगी थी ,इसी प्रकार घायलों में राजकिषोर पटेल मतदान अधिकारी क्रं.3 मतदान केन्द्र धनगंवा जनपद गोहपारू तथा रामसुषील पटेल मतदान अधिकारी क्रं.2 मतदान केन्द्र कुम्हारी जनपद बुढार ड्यूटी लगी थी , सभी एक कार में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे ,तभी सड़क हादसे का हिकर हो गए ,जिसमे पीठासीन अधिकारी श्रीकांत बहेलिया व लक्ष्मीकांत पटेल की मौत हो गई तो वही मतदान अधिकारी राजकिषोर पटेल व रामसुषील पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। दुर्घटना की सूचना पाते ही तत्काल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायलों के परिजनों से चर्चा की तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय उपचार प्रदान करने के निर्देष दिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *