पेड़ से टकराई कार, दो पीठासीन अधिकारियों की मौत

जयसिंहनगर के करकी के पास हुआ दर्दनाक हादसा, दो मतदान अधिकारी गंभीर रूप घायल

शहड़ोल । इस आधुनिक युग मे लोग चोरी से बचने के लिए अपने घरों संस्थानों दुकानों में सीसीटीवी टीवी कैमरा का उपयोग करते है । ताकि चोरी से बचा जा सके लेकिन चोर इतने शातिर है, कि सीसीटीव ही चोरी कर रहे है । ऐसा ही एक सीसीटीवी चोर इन दिनों शहड़ोल में सक्रिय है जो दुकानों में लगे सीसीटीवी चोरी कर रहा है । ऐसे ही सीसीटीवी चोरी कर रहे चोर की लाइव चोरी की तशवीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ,जो अब जमकर सोसल मिडिया में वायरल हो रही है। वही इस सीसीटीवी चोरी का शिकार हुए शो रूम के संचालक ने मामले की शिकायत एसडीओपी धनपुरी से की है । यह पूरा मामला बुढार थाना क्षेत्र के अमरकंटक रोड़ स्थित एक कार श्रंगार शो रूम का है। बुढार थाना क्षेत्र के बघेल पैट्रोल पम्प के सामने अमरकंटक रोड़ मुख्य मार्ग स्थित करीना कार श्रृंगार के शो रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को एक अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, चोर के इस सीसीटीवी कैमरा चोरी करने की करतूत जिस कैमरे को चोरी कर रहा था उसमें व वहां लगे अन्य कैमरे में कैद हो गई ,किस तरह से चोर पहले रैकी किया फिर शो रूम बंद होते ही रात का इंतजार करता रहा , जिसके बाद एक पाइप के सहारे चढ़कर वहां लगे कैमरों को एक एक करके चोरी कर लिया , इस बात से अनजान चोर सेसीटीवी चोरी करता रहा कि उसकी यह चोरी पकड़ी नही जाएगी लेकिन उस चोर को यह नही मालूम था कि वह जिस कैमरे को चोरी कर रहा उसी कैमरे में वहां लगे अन्य कैमरों में उसकी करतूत कैद हो रही है। वही चोर के इस अनूठे चोरी का वीडियो सोसल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा, इस घटना के बाद शो रूम के संचालक आशिफ खान ने इस सीसीटीवी चोरी की शिकायत एसडीओपी धनपुरी से की है। वही शो रूम के संचालक का कहना है कि चोरी से बचने के लिए उन्होंने शो रूम में कई सीसीटीवी कैमरे लगाए रखे थे ताकि चोरी से बचा जा सका ,लेकिन इन दिनों सक्रीय सीसीटीवी चोर सीसीटीवी ही चोरी कर रहा है। इस हालत में वो क्या करे ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *