पेड़ से टकराई कार, कई घायल

उमरिया। जिला मुख्यालय के शहपुरा मार्ग पर सोमवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोग घायल हो गए। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक वाहन मे जबलपुर का दास परिवार बांधवगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से जा टकराई। हादसे मे अजय पिता एचपी दास 60, उनकी पत्नी सुपर्णा दास तथा अंतरा दास घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।

फांसी लगाकर कर दो लोगों ने की आत्महत्या
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के विंध्या कॉलोनी मे एक महिला ने अपने क्वार्टर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका का नाम निशा पति संतोष मिश्रा 45 बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का पति किसी काम से भोपाल गये थे। जबकि उनका छोटा बेटा घर पे सो रहा था। इसी दौरान महिला ने फंदा बना कर फांसी लगा ली। सुबह जब उसका पति भोपाल से वापस आपने घर आया तो निशा का शव फंदे पर लटकता मिला। इसी थाना अंतर्गत ग्राम भुण्डी मे अमरीश पाल पिता आनंद लाल पाल 28 अपने घर मे फांसी लगा ली। दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

करंट लगने से युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी अंतर्गत ग्राम हर्राडाड मे करंट की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम अजमेर सिहं पिता दल्लू सिह गोड़ 30 निवासी हर्राडाड बताया गया है। जानकारी के अनुसार अजमेर गांव के समीप स्थित सिंदुली नदी मे मछली मारने के लिये करंट लगाया था। इसी दौरान अजमेर का पैर फिसलने से नदी मे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर आई पुलिस द्वारा मृतक का शव निकलवा कर पंचनामा, पीएम की कार्यवाही उपरांत परिजनो को सौंपा गया। मामले की विवेचना की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *