पेड़ पर लटकते मिले अजय और पूनम के शव
पुलिस ने की शिनाख्त, आत्महत्या का अनुमान
बिरसिंहपुर /तपस गुप्ता। पाली थाना क्षेत्र के जंगल मे युवक-युवती के शव पाये जाने से इलाके मे सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि दोनो शव ग्राम नेउसा और भौतरा के बीच एक पेड़ पर लटकते मिले हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा शवों को कब्जे मे ले कर जांच शुरू की गई है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डा. जितेन्द्र सिंह जाट एवं थाना प्रभारी पाली आरके धारिया ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अजय बैगा व पूनम के रूप मे की गई है। दोनो ग्राम गोंडा थाना गोहपारू के रहने वाले हैं। मृतकों के परिजनो ने बताया कि अजय और पूनम विगत दिनो से लापता थे। जिनकी तलाश की जा रही थी।
चरवाहे ने देखी लाश
बताया गया है कि पाली तहसील की ग्राम पंचायत ममान के ग्राम नेउसा निवासी चरवाहे गुलजार बैगा ने बुधवार की दोपहर 2 बजे जंगल मे युवक और युवती की पेड़ पर लटकती लाशें देखी थी। मृतकों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच है। शवों के पास ही सिंगरेट तथा कुछ खाने-पीने की वस्तुएं रखी हुई थी। गुलजार ने घुनघुटी चौकी मे शाम 6 बजे यह जानकारी दी। दूसरे दिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू की। पुलिस को अनुमान है कि दोनो ने आत्महत्या की है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
पेड़ पर लटकते मिले अजय और पूनम के शव
Advertisements
Advertisements