पेड़ पर लटकता मिली युवक का शव

बाधवभूमि, नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुलघुली मे कल एक युवक की पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम शुसील पिता प्रेम्मू बैगा 23 निवासी घुलघुली बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विगत दिवस घर से ससुराल जाने को कह कर निकला था। जब सुबह घरवाले खेत गये तो देखा कि शुसील का शव खेत पर लगे महुआ के पेड़ पर फांसी पर लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

सड़क हादसे मे एक युवक की मौत, दो घायल
बाधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सुंदरदादर मे हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज सिंह निवासी ग्राम कुनकुनी अपने दोस्त सरवन सिंह, कमलेश सिंह दोनों निवासी लखनपुरा के साथ बाईक क्रमांक एमपी 54 एमई 2367 पर पावर प्लांट स्थित सेंट्रल बैंक से काम कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सुंदरदादर के समीप उनकी बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खम्बे से जा टकराई। इस हादसे मे मनोज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सरवन और कमलेश सिंह बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही प्रारंभ की। घायल दोनों युवकों को स्थानीय अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं पीएम के बाद मृतक मनोज सिंह का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत
बांधवभूमि, उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत मुदरिया बिरसिंहपुर पाली अप लाईन मे होम सिग्नल के नजदीक ट्रैक के बीच मे एक अज्ञात युवक की लाश पाई गई है। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से कट जाने की वजह से हुई है। हालांकि अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है। पुरूष की पहचान के लिए उसके पास पाई गई वस्तुओं को सुरक्षित रखा गया है। युवक की शिनाख्त की पूरी कोशिश की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *