पेड़ पर लटकता मिला वृद्ध का शव
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर मे कल एक वृद्ध की पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम रामचरण पिता स्व.तन्तू बैगा 62 निवासी ग्राम शाहपुर बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। काफी तलाश के बाद सुबह उसका शव खेत मे लगे छूला के पेड पर फांसी पर लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
बाइक की ठोकर से युवक गंभीर
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहंगी मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जयसिंह पिता रामचरण बैगा 26 निवासी ग्राम लहंगी किसी काम से कही जा रहा था, तभी अचानक बाइक क्रमांक एमपी 54 एमई 3679 का चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
पति ने की पत्नी की पिटाई
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लंकाटोला मे पति द्वारा पत्नी की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक आरती पति कृष्णा चौधरी 21 निवासी आजाद मोहल्ला मानपुर के साथ पति कृष्णा चौधरी द्वारा जमकर मारपीट की है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।