पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम डगडौआ मे कल एक युवत द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश सिंह पिता हरि सिंह गोंड 38 निवासी ग्राम कोहका द्वारा कल सुबह करीब 10 बजे घर से थोड़ी दूर स्थित डगडौआ हार के खेत मे लगे एक बमूर के पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। थाना नौरोजाबाद पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी
Advertisements
Advertisements