पेट्रोल, डीज़ल और घरेलू गैस के दाम बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस ने किया उमरिया बंद का आह्वान

पेट्रोल, डीज़ल और घरेलू गैस के दाम बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस ने किया उमरिया बंद का आह्वान
उमरिया। पेट्रोल.डीज़ल और घरेलू गैस के दामो में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के आह्वान पर आगामी 20 फरवरी 21 को उमरिया बंद कराया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार पेट्रोल, डीज़ल और घरेलू गैस की आड़ में आम जनता को लूटने का काम कर रही है। पहले धीरे से घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म किया गयाए फिर इसके दाम बढ़ाने शुरू कर दिए गए। जिसका नतीजा हुआ कि कांग्रेस शासन के दौरान मात्र 370 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर 792 रुपये हो गया। वहीं 65 रुपये का पेट्रोल 99 और 55 का डीज़ल 90 रुपये के पास पहुंच गया है। कांग्रेस का आरोप है कि एक ओर मोदी सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर करीब 70 प्रतिशत टेक्स लगा कर जनता से रोजाना अरबों रुपये लूट रही है वहीं दूसरी तरफ डिफाल्टर उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर चुनाव मे मिली मदद का एहसान चुकाया जा रहा है। भाजपा सरकार की इस लूटनीति के कारण किसान, व्यापारी, छात्र, युवा, महिलाएं, सरकारी मुलाजिम से लेकर आम आदमी तक तबाही की कगार पर हैं। महगाई ने लोगों का गुजर-बसर मुश्किल कर दिया है। इसके विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 20 फरवरी को आधे दिन के लिए उमरिया बंद करा कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री अजय सिंह सहित जिला-ब्लॉकए मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस ने जिले के व्यापारी बंधुओं से भाजपा के अत्याचार और शोषण के खिलाफ हो रहे इस बंद में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *