राहुल गांधी का तंज: जेबकतरों से सावधान
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में बढ़ती महंगाई व ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सोमवार को उन्होंने केंद्र सरकार पर परोक्ष हमला किया। उन्होंने ट्वीट किया ‘ जेबकतरों से सावधान!
लगातार छठे दिन बढ़े दाम
विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम उच्च स्तर पर रहने के कारण देश में पेट्रोल और डीजल सोमवार को लगातार छठे दिन महंगा हुआ। सरकारी तेल कंपनियों ने इनके दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। इससे दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
भोपाल में 118.46 रुपये लीटर
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सर्वाधिक महंगा होकर 118.46 रुपये लीटर, मुंबई में 115.50 रुपये और डीजल में 106.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। पटना में पेट्रोल 113.45 रुपये व डीजल 105.07 रुपये लीटर, बंगलुरू में पेट्रोल 113.56 रुपये और डीजल 104.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 110.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.85 रुपये और डीजल 99.12 रुपये प्रति लीटर पर है।
पिछले माह 24 दिन बढ़ी कीमतें
यदि बात करें पिछले माह यानी अक्तूबर की तो पाते हैं कि 31 दिनों में से 24 दिनों तक इनकी कीमतों में बढोतरी हुई। अक्तूबर में पेट्रोल 7.70 रुपये और डीजल 8.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था।
झारखंड में पेट्रोल-डीजल लगभग एक भाव हुए
तेल के दामों में आग झरती तेजी के कारण झारखंड में तो पेट्रोल और डीजल के भाव लगभग एक समान हो गए हैं। राजधानी रांची में सोमवार को पेट्रोल और डीजल के बीच मात्र तीन पैसे का अंतर बचा। यहां पेट्रोल 103.86 रुपये और डीजल 103.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
क्रूड बरपा रहा कहर, सरकारें भी नहीं घटा रहीं टैक्स
दरअसल, देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने की मुख्य वजह कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी और उस पर केंद्र व राज्यों के तमाम कर हैं। न तेल उत्पादक देश दाम घटाने को तैयार हैं और न केंद्र व राज्य सरकार रिजर्व बैंक की अनुशंसा के बाद भी कर घटाने को तैयार हैं। ऐसे में तेलों के दामों में कमी के आसार नगण्य हैं। सोमवार को विश्व बाजार में कच्चा तेल 83.43 डॉलर प्रति बैरल रहा, वहीं अमेरिकी क्रूड 83.18 डॉलर प्रति बैरल।
कमर्शियल सिलेंडर मे 266 रूपए की बढ़ोत्तरी
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच सोमवार को एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में १९ किलो के सिलेंडर की कीमत में आज २६६ रुपए की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही इसकी कीमत अब २०००.५० रूपए हो गई है। बढ़ी हुई कीमत सोमवार से ही लागू हो गई हैं। दिल्ली में, इस बढ़ोतरी से पहले, यही सिलेंडर १७३४ रूपए का मिल रहा था। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने पिछले हफ्ते संकेत दे दिए थे कि एलपीजी के दाम बढ़ सकते हैं। मुंबई में अब एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर १६८३ रूपए की जगह १९५० रूपए में मिलेगा। कोलकाता में अब १९ किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत २०७३.५० रूपये और चेन्नई में २१३३ रूपये हो गई है।