शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने लंबित पेंशन प्रकरणों एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणो के निराकरण के लिये शासन स्तर से सतत पत्र व्यवहार किया जाएं तथा अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि शहडोल संभाग में अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणों के निराकरण को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता दें। कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक मे विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियेां केा निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाएं जा रहे अभियानों का तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि गरीब और कमजोर तबके के लोगों को उनके लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। बैठक में मेडिकल कॉलेज शहडोल की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में दूर संचार सुविधाओं का विस्तार किया जाएं। मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में दूर संचार की नेटवॄकग बढाया जाएं। बैठक में मेडिकल कॉलेज में विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिये कमिश्नर ने डबल फीडर की सुविधा के लिये शीघ्र प्रक्कलन तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियो को दिए। कमिश्नर ने न्यू बस स्टैण्ड से मेडिकल कॉलेज तक सड़क सुधार कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि न्यू बस स्टैण्ड से मेडिकल कॉलेज तक आवागमन सुगम हो इसके लिए सड़क मरम्मत के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाएं। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को निर्देश दिए है कि वे संभाग के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश देे कि शहडोल संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वच्छ और सुंदर हो, स्वास्थ्य केन्द्रों में सतत साफ सफाई हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने स्कूलों में शिक्षण कार्य के लिये शासन से प्राप्त निर्देशो का अक्षरस: पालन कराना सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर द्वारा वनाधिकार पत्रों के वितरण की प्रगति पर भी चर्चा की गई। बैठक मे उपायुक्त राजस्व डीपी वर्मन, संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव मरावी, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग जगदीश सरवटे, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास बीएल प्रजापति, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती हेमलता ङ्क्षसह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
पेंशन प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं:कमिश्नर
Advertisements
Advertisements