पेंगोलीन सहित दबोचा गया आरोपी
ग्रांहक बन कर शिकारियों के पास पहुंचा वन रक्षक
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे एक बार फिर दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलीन की तस्करी का मामला प्रकाश मे आया है। इस घटना के एक आरोपी को पकड़ लिया गया जबकि दो फरार बताये जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मानपुर परिक्षेत्र के सेहरा ग्राम मे दबिश देकर आरोपी गोरेलाल कोल को जिंदा पेंगोलीन के सांथ पकड़ लिया। बताया गया है कि शिकारियों द्वारा पेंगोलीन बेंचने की जानकारी मिलने के बाद वन रक्षक विक्रम सिंह को ग्रांहक बना कर शिकारियों के पास भेजा गया था। उनकी बात चल ही रही थी तभी दूर तैयार खड़ी टीम ने अचानक पहुंच कर आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गये आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्यवाही मे जिसमे मानपुर परिक्षेत्राधिकारी पवन ताम्रकार, सहायक परिक्षेत्राधिकारी कमलेश नंदा, वनरक्षक नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, भागवत तिवारी, अखिलेश तिवारी, रजीव रंजन वर्मा, रोशन लाल तिवारी आदि की अहम भूमिका रही है।
एक पखवाड़े मे दूसरी घटना
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मानपुर परिक्षेत्राधिकारी पवन ताम्रकार एवं उनकी टीम द्वारा जिला मुख्यालय की हवाई पट्टी पर जिंदा पेंगोलिन सहित शिकारी पकड़े गए थे। जिन्हे वन विकास निगम को सौप दिया गया था। एक पखवाड़े के दौरान ही पेंगोलीन की तस्करी का दूसरा मामला सामने आने के बाद जिले मे इस विलुप्त प्रजाति के शिकारियों की मौजूदगी प्रमाणित होती है। जो कि बेहद चिंता का विषय है।
पेंगोलीन सहित दबोचा गया आरोपी
Advertisements
Advertisements